Department of HINDI
विषय प्रस्तावना
साहित्य मानवीय संवेदना से जुड़ा विषय है. साहित्य जहाँ समाज का दर्पण है वहीँ समाज में भविष्य की संभावनाओं को दिखने कि क्षमता भी रखता है इसलिए यह छात्रों को समाज को देखने का एक नया दृष्टिकोण देता है. स्नातक में इस विषय के चयन व अध्ययन शिक्षार्थी को साहित्य के सम्पूर्ण पहलुओं व तत्वों का ज्ञान देता है.
स्नातक स्तर पर हिंदी विषय के अध्ययन के उपरांत शिक्षार्थी हिन्दी साहित्य एवं हिन्ढी भाषा का ज्ञान प्राप्त करता है. स्नातक में विद्यार्थी हिंदी साहित्य के इतिहास, तत्व एवं विभिन्न भागों का संक्षिप्त परिचय पढ़ता है. इसी में आदिकाल, भक्तिकाल , कथा साहित्य ,कव्यशात्र के काव्यांगों का परिचय, साहित्य कि विभिन्न विधाओं जैसे – नाटक, कहानी, निबंध, संस्मरण, रेखाचित्र, आत्मकथा, रीतिकाल की पृष्ठभूमि, प्रवृतियाँ एवं व्याख्या हेतु पद आदि का अध्ययन करता है एवं रोजगारपरक हिंदी जैसे प्रयोजनमूलक हिंदी, रचनात्मक लेखन का भी अध्ययन करता है एवं लोक साहित्य के विभिन्न तत्वों के साथ साथ उत्तराखंड की लोक संस्कृति एवं उत्तराखंड के हिंदी साहित्यकारों के विषय में ज्ञान प्राप्त करता है.
कार्यक्रम परिणाम
- शिक्षार्थी को हिंदी साहित्य की विभिन्न विधाओं को पढ़ने समझने का मौका मिलता है जिससे उसमें रचनात्मकता का प्रस्फुटन एवं विकास होता रहता है.
- शिक्षार्थी हिंदी साहित्य के साथ- साथ राष्ट्र की सर्वप्रमुख भाषा हिंदी एवं उसके व्याकरणिक रूप को भली-भांति समझ पाता है .
- साहित्य के अध्ययन में अन्य अनुशासनों के विषय में जैसे राजनितिक, आर्थिक , एतिहासिक, सामाजिक, मनोवैज्ञानिक आदि भी समाहित होते हैं जिससे छात्र समग्र रूप से शिक्षित होते हैं.
- हिंदी के प्रयोजनमूलक स्वरुप के महत्व, ज्ञान एवं प्रशिक्षण के उपरांत शिक्षार्थी जीवन के आजीविकोपर्जन संबंधी पक्ष को समझकर उपलब्धि प्राप्त करता है.
- शिक्षार्थी संघ लोक सेवा आयोग एवं प्रादेशिक लोक सेवा आयोगों के परीक्षा में दिए गए पाठ्यक्रम कि मूलभूत एवं अनिवार्य शिक्षा प्राप्त करता है.
कार्यक्रम विशिष्ट परिणाम
स्नातक स्तर प्रथम वर्ष / सर्टिफिकेट कोर्स
- शिक्षार्थी स्नातक प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम के अंतर्गत मुख्य विषय के रूप में हिंदी की प्राचीन एवं मध्यकालीन कविता तथा कथा साहित्य का आधारभूत ज्ञान प्राप्त करेगा एवं इसमें आरम्भिक काल कि कविता उसकी विशेषताएं , विभिन्न कवियों जैसे चंदवरदाई, सरहपा , प्रमुख जैन, बौद्ध एवं नाथ कवियों के विषय में ज्ञान प्राप्त करता है.
- निर्गुण एवं सगुण काव्य की प्रवृतियाँ, कवियों एवं उनके काव्य एवं काव्य के महत्त्व का ज्ञान प्राप्त करता है. इसके साथ ही भक्ति आन्दोलन और उसके देशव्यापी महत्त्व को समझ पाता है.
- इस प्रमाण पत्र कोर्स के अंतर्गत शिक्षार्थी वैकल्पिक विषय के रूप में हिंदी भाषा का ज्ञान प्राप्त करता है जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु उपयोगी होता है.
- कथा साहित्य के अध्ययन से शिक्षार्थी कथा एवं उपन्यास परम्परा का उद्भव व विकास के विषय में ज्ञान प्राप्त करता है.
- पाठ्यक्रम में सम्मिलित कहानी एवं उपन्यास विधा के अध्ययन के उपरांत विद्यार्थी इन दोनों विधाओ के प्रमुख तत्वों ,समीक्षा एवं शिल्प का ज्ञान प्राप्त करता है .
- प्रथम वर्ष में शिक्षा बाधित हो जाने कि स्थिति में विद्यार्थी हिंदी एवं अन्य विषयों के साथ प्रमाण पत्र प्राप्त करेगा.
स्नातक द्वितीय वर्ष /डिप्लोमा
- स्नातक डिप्लोमा पाठ्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थी मुख्य विषय के रूप में हिंदी की रीतिकालीन कविता एवं काव्यशास्त्र के प्रमुख काव्यांगों का आधारभूत ज्ञान प्राप्त करता है .
- इसी कोर्स में शिक्षार्थी नाटक के विभिन्न तत्वों, प्रवृतियों एवं नाटक के इतिहास का ज्ञान प्राप्त करता है एवं स्मारक साहित्य के अध्ययन के उपरांत विद्यार्थी महान साहित्यकारों के जीवन से जुडी घटनाओं को पढ़ें से उच्च जीवन को प्राप्त करने कि प्रेरणा प्राप्त करता है.
- वैकल्पिक सहायक विषय के रूप में हिंदी भाषा के स्वरुप व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करेगा.
- शिक्षा बाधित हो जाने कि स्थिति में हिंदी तथा अन्य विषयों के साथ स्नातक डिप्लोमा डिग्री प्राप्त करेगा.
- स्नातक उपाधि पाठ्यक्रम के अंतर्गत मुख्य विषय के रूप में हिंदी की द्विवेदीयुगीन, छायावादी काव्य एवं छायावादेतर हिंदी कविता, हिंदी निबंध एवं लोक साहित्य का आधारभूत ज्ञान प्राप्त करेगा.
- इसके अंतर्गत विद्यार्थी काव्य के विभिन्न युगों की कविता का अध्ययन कर उसके तत्वों आदि को विस्तारपूर्वक अध्ययन करता है.
- लोक साहित्य एवं हिंदी निबंध के अध्ययन के उपरांत विद्यार्थी लोक साहित्य कि अवधारणा, तत्व एवं उसके प्रकारों के विषय में ज्ञान प्राप्त करेगा.
- हिंदी कि वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली विषय पर शोध अध्ययन एवं कार्य के उपरांत विद्यार्थी विज्ञानं एवं तकनीकी के क्षेत्र में हिंदी के महत्व का ज्ञान प्राप्त करता है
Kavita Apreti
M.A. Hindi, NET JRF
Important links
GOVERNMENT MODEL DEGREE COLLEGE,
DEVIDHURA, CHAMPAWAT, UTTARAKHAND,
INDIA (262580)